चंपावत 12 नवंबर 2025,
*स्वरोजगार को बढ़ावा: छीनीगोठ और बनबसा में 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण शुरू*
ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, आसेटी (RSETI) के निदेशक ने 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी है।
निदेशक महोदय ने बताया कि यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज, दिनांक 12 नवंबर 2025 से शुरू हो गया है और यह लगातार 12 दिनों तक चलकर 23 नवंबर 2025 को समाप्त होगा।
यह उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम टनकपुर क्षेत्र के ग्राम छीनीगोठ और बनबसा दोनों स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को घर पर ही उच्च गुणवत्ता वाली अगरबत्ती बनाने की कला में निपुण करना है, ताकि वे अपना लघु उद्योग स्थापित कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान कच्चे माल की पहचान से लेकर मिश्रण तैयार करने, अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया, पैकेजिंग और विपणन (मार्केटिंग) तक की पूरी जानकारी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी। यह पहल स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

