*स्वनिधि से समृद्धि”: चंपावत में पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से*

चम्पावत 23 जुलाई 2025,

*स्वनिधि से समृद्धि”: चंपावत में पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से*

*टनकपुर और बनबसा में “स्वनिधि से समृद्धि” के तहत कार्यशालाएं आयोजित*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार चंपावत जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भारत सरकार की “स्वनिधि से समृद्धि” उपयोजना के अंतर्गत जोड़ने के उद्देश्य से टनकपुर एवं बनबसा नगर क्षेत्रों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स व्यवसायियों एवं उनके परिजनों को भारत सरकार की 08 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें व्यापक सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

नगर पंचायत बनबसा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा की गई। कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी श्री दीपक चंद्र बुढलाकोटी एवं सिटी मिशन मैनेजर श्री महेश चौहान द्वारा नगर क्षेत्र के 95 पंजीकृत फड़ व्यवसायियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण एवं वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करें। बैठक में स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ब्याज अनुदान पर भी चर्चा की गई, जिसमें जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अमर सिंह ग्वाल द्वारा वंचित लाभार्थियों को ब्याज अनुदान उपलब्ध कराने हेतु संबंधित बैंकों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया।

टनकपुर में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष श्री विपिन कुमार द्वारा की गई एवं संचालन अधिशासी अधिकारी श्री भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने किया। कार्यशाला में सिटी मिशन मैनेजर श्री महेश चौहान ने “स्वनिधि से समृद्धि” उपयोजना के अंतर्गत लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में लीड बैंक अधिकारी श्री अमर सिंह ग्वाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टनकपुर श्री जी.एस. तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री देवेश पांडे, पूर्ति निरीक्षक श्री दीपक ठाकुर, पालिका के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *