नगर पंचायत व पशु चिकित्सक टीम के द्वारा 25 आवारा कुत्तों के रेबीज इंजेक्शन लगाए गए।
बनबसा -नगर पंचायत व पशु चिकित्सक टीम के द्वारा नगर में आवारा घुम रहे 25 कुत्तों को पकड़कर रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं।ईओ दीपक चंद्र बुढलाकोटी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर नोडल अधिकारी व उनकी टीम द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर के 25 आवारा श्वान पशुओं को एन्टी रैबीज के इन्जेक्शन लगाये गये।इस अवसर पर नगर पंचायत से जगदीश जोशी, नीतू पन्त, ओमपाल, प्रमोद, नरेश विश्वकर्मा, राजन व राजकीय पशु चिकित्सालय से डॉ० फरहीन ताहिर,किशन चन्द, दिनेश राम शामिल रहे।

