चंपावत 12 जून 2025,
*मानसून सत्र के दृष्टिगत राहत सामग्री आपूर्ति हेतु फर्मों से दरें आमंत्रित*
*मानसून सत्र हेतु राहत एवं बचाव के दृष्टिगत मूलभूत खाद्य किट आपूर्ति हेतु दर उपलब्ध कराने का आग्रह*
मानसून सत्र- 2025 के दृष्टिगत जनपद चम्पावत के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन तथा मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में जनपद के अनेक क्षेत्रों में सामान्य जन-जीवन, यातायात व्यवस्था, बाजार एवं व्यवसायिक गतिविधियों के प्रभावित होने की संभावना रहती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट बताया कि आपदा की इस संभावित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता के लिए मूलभूत खाद्य किट एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है।
उक्त के क्रम में जनपद के समस्त सम्बन्धित पंजीकृत फर्मों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने-अपने संबंधित तहसील स्तर पर मूलभूत खाद्य किट एवं आवश्यक सामग्री की न्यूनतम दर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उनसे सामग्री क्रय की जा सके।
जिला प्रशासन जनपदवासियों की सुरक्षा, सुविधा एवं राहत कार्यों हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।

