चम्पावत 15 सितम्बर 2025,
*गांव-गांव पहुंचें वीपीडीओ, योजनाओं को धरातल पर उतारें – जिलाधिकारी*
*जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों (वीपीडीओ) के साथ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और भविष्य में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वीपीडीओ का दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र में योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू कर जनता को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पारदर्शिता एवं जवाबदेही शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी वीपीडीओ नियमित रूप से गांवों एवं फील्ड में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लें तथा उनके समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांवों को आदर्श बनाने के लिए सबसे पहले ग्राम स्तर पर सभी समितियों का शत-प्रतिशत गठन आवश्यक है। इसके साथ ही, प्रत्येक वीपीडीओ को अपने क्षेत्र में नवाचारों की शुरुआत करनी होगी, ताकि विकास के मॉडल तैयार हों और अन्य पंचायतें भी उससे प्रेरणा लें।
बैठक में स्वच्छता, पेयजल, जल संरक्षण, सड़क मार्गों की साफ-सफाई, सामुदायिक शौचालयों की स्थिति, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कम करने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम स्तर पर भांग की खेती को पूरी तरह नष्ट किया जाए और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएं। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार, जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा, गांवों में सामुदायिक टॉयलेट की दुरुस्त स्थिति और मार्गों की नियमित सफाई प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल हैं। साथ ही, सभी वीपीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी वीपीडीओ को अपने क्षेत्रवार रोस्टर तैयार करना होगा और निर्धारित गांवों में जाकर योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों की बेहतरी ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसे हासिल करने में वीपीडीओ की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए जनपद चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने की दिशा में ठोस पहल करें।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्री दिनेश डिगारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री भूपेंद्र कुमार साहित जल निगम, जल संस्थान साहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

