चंपावत 07 मई 2025, सूवि।
*मानसून से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तेज – किमतोली-पंचेश्वर मार्ग पर शुरू हुआ पैचवर्क*
जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर जनपद में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य मार्ग-10 (एसएच-10) के किमतोली-पंचेश्वर खंड पर पैचवर्क कार्य आरंभ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सड़क संजाल को दुरुस्त करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आमजनमानस को आवागमन में असुविधा न हो और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रमुख मार्गों पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मरम्मत सुनिश्चित की जाए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई प्राथमिकता सूची के अनुसार उन मार्गों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों, सीमावर्ती गांवों तथा पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले मार्ग प्रभावित हैं।


