चम्पावत 23 अप्रैल 2025, सूवि।
*पूर्णागिरि मेले के सूचारु व निर्विघ्न आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक*

पूर्णागिरि मेले के सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालु हित में संचालन के उद्देश्य से बुधवार को टनकपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में *जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हों। इसका विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, मेडिकल यूनिट की व्यवस्था चौबीसों घंटे सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने बिजली-पानी, और रात्रि प्रकाश की निर्बाध आपूर्ति के साथ साथ मेला क्षेत्र की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।*
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पार्किंग या आपातकालीन सेवाओं में श्रद्धालुओं से ओवरचार्जिंग नहीं की जानी चाहिए। इसके लिए नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने शटल सेवाओं का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा, जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो। देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाला हर श्रद्धालु एक अच्छा व सुखद अनुभव लेकर जाए और पूर्णागिरी आने लिए औरों को भी प्रेरित करे। उन्होंने मेला मार्गों पर ओवरस्पीडिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग को विशेष रूप से हाथियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने को कहा गया, ताकि वन्य जीवों से किसी भी प्रकार की जनहानि से समय रहते बचाव किया जा सके।
बैठक में *जिलाधिकारी ने सभी विभागों से आपसी समन्वय, समयबद्ध क्रियान्वयन और पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और संतुष्टि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी*।
बैठक में उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मोहन सिंह पलडिया, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, एसडीओ वन शारदा रेंज शालिनी जोशी, सुलभ इंटरनेशनल से विकास सिंह व रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

