*बनबसा में बाबा साहब को दीप प्रज्वलन के साथ किया नमन – 14 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम की तैयारी।*
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बनबसा नगर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी जी ने की, जहां बाबा साहब के विचारों और उनके संविधान निर्माण में योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर 101 दीप जलाकर बाबा साहेब को याद किया गया साथ ही यह भी घोषणा की गई कि 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे, बनबसा नगर पंचायत, पुरानी आंगनबाड़ी स्थल, वार्ड संख्या 05 में डॉ. अंबेडकर जी की जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। कार्यक्रम में सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थिति में रहे प्रेमपाल वाल्मीकि (वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष), मनोज कुमार कश्यप, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मोनू ठाकुर (सभासद, नगर पंचायत बनबसा), अमन कुमार (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), अशोक सागर, प्रमोद रत्नाकर, मनोज सागर, सुनीता जी, अनिल जी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

