चम्पावत 05 जुलाई 2025,
*प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दुखद घटनाओं पर व्यक्त की गहरी संवेदना, परिजनों से की मुलाकात*
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो शोकाकुल परिवारों से भेंट कर व्यक्त की संवेदना*
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज टनकपुर के उचौलीगोठ पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्री नित्यानंद भट्ट के 19 वर्षीय पौत्र आदित्य भट्ट के असामयिक निधन पर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है, जो अत्यंत पीड़ादायक है।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी बनबसा के चूनाभट्टा क्षेत्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्री मुकेश पाल के 19 वर्षीय पुत्र तनिष्क पाल की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोकसंतप्त परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत किया।