चंपावत 28 अप्रैल 2025, सूवि।
*जनपद चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी — एनकोर्ड (NCORD) समिति की बैठक सम्पन्न*
जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान के तहत वर्ष 2025 में 27 अप्रैल तक एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 39 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 523 ग्राम 02 मिलीग्राम हेरोइन/स्मैक, 986 ग्राम अफीम, तथा 6.833 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।
जनपद पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरोहों के छह अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही, इन अभियुक्तों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति की पहचान और जब्तीकरण की कार्रवाई भी प्रगति पर है।
इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025 में माह अप्रैल तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत कुल 235 नाली भांग की खेती का विनष्टीकरण किया गया है। भांग की अवैध खेती के विरुद्ध विनष्टीकरण की कार्यवाही वर्तमान में भी प्रगतिशील रूप से जारी है।
जनपद के सभी थानों द्वारा नशे के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें स्कूलों, कॉलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता रैलियां, गोष्ठियाँ तथा सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार जिला कार्यालय सभागार में *जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एनकोर्ड (NCORD) समिति की बैठक आयोजित की गई*। बैठक में मादक पदार्थों के उन्मूलन एवं इससे जुड़े अपराधों की रोकथाम के संबंध में गहन समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वित प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण तथा अन्य विभागों को निर्देशित किया कि मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, और सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नियमित अभियान संचालित किए जाएं।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि युवा पीढ़ी को इस बुराई से बचाया जा सके। साथ ही नशा विक्रेताओं के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाईवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और आवश्यकता अनुसार विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएं। मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खुफिया तंत्र को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि नशा मुक्ति केंद्रों को और अधिक सक्रिय बनाया जाए तथा नशा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि “नशा मुक्त चम्पावत” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रशासनिक और पुलिस तंत्र समर्पित भाव से कार्य कर रहा है तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, अलकेश नौडियाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान,जिला आबकारी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह जंगपांगी सहित अन्य उपस्थित रहे।

