जनपद चंपावत पुलिस द्वारा आपदा में भ्रामकता फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध की गई सख्त कारवाई
आपदाग्रस्त इलाके में भ्रामकता फैलाने, समाज में अशांति फैलने तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र में लोगो में डर का माहोल पैदा कर आक्रोशीत करने ,भडकाने का प्रयास करने पर तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी एवं भ्रामक जानकारी युक्त पोस्ट, वीडियो और फोटो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध किया गया मुकदमा दर्ज ।
आज दिनांक 2/9/25 को श्री जतिन देऊपा, नगर अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, बनबसा द्वारा थाना बनबसा में एक शिकायत दर्ज कराई की श्री आनन्द सिंह मेहर, निवासी फागपुर द्वारा फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी एवं भ्रामक जानकारी युक्त पोस्ट, वीडियो और फोटो प्रसारित किए जा रहे हैं। यह कंटेंट वर्तमान बाढ़ आपदा की स्थिति में लोगों को भड़काने तथा समाज में अशांति एवं भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। साथ ही, बिना किसी सबूत के विभिन्न विभागों और प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्तियों पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तथा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों को रोकने की मांग की ।
*भारी वर्षा के कारण जनपद में वर्तमान की आपदा स्थिति व मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत द्वारा थानाध्यक्ष बनबसा को तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया।*
वादी की शिकायत के आधार पर *थाना बनबसा में Fir No 83/25 धारा 353(1)b, 353(2) B.N.S व 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम आनंद सिंह मेहर निवासी फागपुर थाना बनबसा जनपद चंपावत* पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना SI निर्मल लटवाल द्वारा की जा रही है। अभियोग में साक्ष्य संकलन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
📌 *जनता से अपील:*
✅ पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा जनता से की अपील , राहत एवं बचाव कार्य में करें पुलिस प्रशासन का करें सहयोग ।
✅कृपया झूठी व भ्रामक पोस्ट/ खबरों को प्रसारित ना करें, केवल आधिकारिक/प्रमाणित खबर/पोस्ट/सूचना पर ही विश्वाश करें।
👉अनावश्यक यात्रा से बचें।
👉 अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
👉 बाढ़/भूस्खलन और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।
*कृपया ध्यान दें*
📌सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
🚨सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी एवं भ्रामक जानकारी युक्त पोस्ट, वीडियो और फोटो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध की जाएगी उचित वैधानिक कार्यवाही।
📢 *आपातकालीन संपर्क नंबर* –
📍 पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
📍 आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895

