*बनबसा क्षेत्र में भू-कटाव और जलभराव पर जिलाधिकारी की सख्त निगरानी*

चम्पावत, 02 सितम्बर 2025,

*बनबसा क्षेत्र में भू-कटाव और जलभराव पर जिलाधिकारी की सख्त निगरानी*

*जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति पहुँचे बनबसा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में*

लगातार हो रही बारिश से बनबसा क्षेत्र में बाढ़ एवं आपदा की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने मंगलवार देर शाम प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने इस दौरान देवीपुरा, गुदमी एवं आनंदपुर पहुँचकर ग्रामीणों से संवाद किया और स्थिति का गहन जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हुड्डी नदी में लगातार हो रहे भू-कटाव का निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जगबुड़ा पुल बनबसा एवं पचपकरिया का भी निरीक्षण किया और वहाँ की स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी श्री आकाश जोशी को प्रभावित क्षेत्र में हो रहे भू-कटाव पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को अब तक की तैयारियों एवं वर्तमान स्थिति से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया।

*जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकना प्राथमिकता होनी चाहिए।* उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल और त्वरित कार्रवाई के साथ कार्य करें। साथ ही नदी के जलस्तर एवं जलभराव की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों एवं राहत शिविरों में तत्काल स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग को राहत शिविरों की तैयारियों की निरंतर समीक्षा करने तथा आपदा संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, SDRF और NDRF की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार चौकसी रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक रजवार सहित पुलिस, सिंचाई, विद्युत, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *