राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया 
बनबसा- राजकीय महाविधालय के 28 छात्रों ने प्राचार्य
आनन्द प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आंचल डेरी दुग्ध प्लांट खटीमा में एक शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को दुग्ध उत्पादन और प्रसंस्करण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना था।भ्रमण की शुरुआत में छात्रों का स्वागत आंचल डेरी दुग्ध प्लांट के महाप्रबंधक राजेश मेहता ने किया। उन्होंने छात्रों को प्लांट के विभिन्न यूनिट्स के परिचालन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।छात्रों ने दुग्ध संग्रह प्रसंस्करण और पैकेजिंग की प्रक्रिया को करीब से देखा। उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे दुग्ध की गुणवत्ता की जांच की जाती है और कैसे यह सुनिश्चित किया जाता है कि दुग्ध सुरक्षित और स्वच्छ हो।
इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने आंचल डेरी दुग्ध प्लांट के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया जिनमें दुग्ध संग्रह केंद्र प्रसंस्करण यूनिट और पैकेजिंग यूनिट शामिल थे। उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे प्लांट में दुग्ध की गुणवता की जांच की जाती है और कैसे यह सुनिश्चित किया जाता है कि दुग्ध सुरक्षित और स्वच्छ हो। शैक्षिक भ्रमण में देवभूमि उद्यमिता योजना देहरादून के अवनीश कुमार,आशीष शुक्ल, डॉ० सुधीर मलिक,नोडल अधिकारी डॉ मुकेश कुमार, जयन्ती देवी का मार्गदर्शन और योगदान रहा।

