स्वाला डेंजर जोन की लगातार सुधर रही है हालत। आज शाम यहां से बड़े वाहनों की हुई ट्रायल पर निकासी।
चंपावत। स्वाला डेंजर जोन में लगातार स्थिति में सुधार होता जा रहा है। हालांकि ऊपर से गाद आ रही है। इसके बावजूद भी आज दिन भर छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही। आज सायं 6 बजे के आसपास यहां पिथौरागढ़ मार्ग से आए बड़े वाहनों को उक्त स्पॉट से ट्रायल पर गुजरते हुए देखा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी के अनुसार स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। शाम 6:00 बजे लगभग यहां खड़े वाहन ट्रायल पर निकाले गए उन्होंने बताया कि यदि सड़क की हालत ठीक-ठाक रही तो शीघ्र ही यहां छोटे, बड़े दोनों प्रकार के वाहनों को आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी। बैक कटिंग के बाद अभी बरसात नहीं हुई है, बरसात होने पर क्या स्थिति होती है, उसका भी जायजा लिया जाएगा।
फोटो_स्वाला डेंजर जोन से गुजरते बड़े वाहन।

