जिलाधिकारी ने पार कराए सभी यात्री और सुरक्षित पहुंचाई राखी की डोर* *भारी बारिश में भी स्वाला में प्रशासन ने निभाई जिम्मेदारी

चम्पावत 09 अगस्त 2025,

*जिलाधिकारी ने पार कराए सभी यात्री और सुरक्षित पहुंचाई राखी की डोर*

*भारी बारिश में भी स्वाला में प्रशासन ने निभाई जिम्मेदारी*

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्वाला क्षेत्र में भूस्खलन और मलबे से रास्ता अवरुद्ध हो गया, लेकिन रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बीच रास्ते में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी समझकर निभाया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और खुद यात्रियों को सुरक्षित पार कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व मशीनरी को निर्देश दिए कि पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ मलबा हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु करवाया जाए।

उपजिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्या पूरे दिन स्थल पर डटे रहे और यात्रियों को सुरक्षित पार कराते हुए कार्यों की पल-पल निगरानी करते रहे।

स्वाला के दोनों ओर प्रशासन द्वारा बसों और बोलेरो वाहनों की व्यवस्था की गई, जिनके माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित और समय पर उनके घर पहुंचाया गया। दिनभर अधिकारी, कर्मचारी और मशीनरी पूरी तत्परता से जुटी रही।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी, ताकि सभी को सुरक्षित और सहज यात्रा मिल सके। साथ ही, उन्होंने सभी से अपील की कि अनावश्यक रात्रि यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *