*राष्ट्रीय एकता दिवस पर चम्पावत में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश, सरदार पटेल को श्रद्धांजलि*

चंपावत 31 अक्टूबर 2025,
*राष्ट्रीय एकता दिवस पर चम्पावत में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश, सरदार पटेल को श्रद्धांजलि*

राष्ट्र के लौह पुरुष, भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, जिसे पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जनपद चम्पावत में शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ तथा प्रशासनिक कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई।

प्रातः 8:00 बजे बस स्टेशन चम्पावत से आरंभ हुई ‘रन फॉर यूनिटी’ का समापन पुलिस लाइन चम्पावत में हुआ। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया और स्वयं भी नागरिकों, स्कूली बच्चों, पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौड़ में सम्मिलित हुए। उत्साह से भरे माहौल में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता और सामूहिकता का सशक्त संदेश दिया।

दौड़ के समापन पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए समर्पित रहा है। उनकी 150वीं जयंती हमें यह स्मरण कराती है कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण हेतु प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति ने कहा कि यह दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्रीय सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए पुलिस और प्रशासन जनसहयोग से जिले में शांति और एकता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार भारतीय रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी, वह सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिले के समस्त कार्यालयों, तहसीलों और विकासखंडों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

‘रन फॉर यूनिटी’ में मा. दर्जाधारी मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, मा. नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम पांडे, मा. विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, जिला महामंत्री श्री मुकेश कलखुड़िया, भाजपा कार्यकर्ता श्री शंकर दत्त पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंपावत श्री विकास शाह, हिमेश कलखुड़िया, गौरव पांडे, सहित मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली बच्चे, पुलिस कर्मी व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णा नाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी टनकपुर श्री आकाश जोशी, उप जिलाधिकारी चम्पावत श्री अनुराग आर्या सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *