आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका पदों हेतु अपील की अंतिम तिथि 27 मई तक बढ़ाई गई*

चंपावत 20 मई

*आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका पदों हेतु अपील की अंतिम तिथि 27 मई तक बढ़ाई गई*

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनकी अंतिम तिथि 08 फरवरी, 2025 थी। प्राप्त आवेदनों की जांच चयन समिति द्वारा की गई, जिसके उपरांत बाल विकास परियोजनाओं के माध्यम से एक सप्ताह की अपील अवधि प्रदान करते हुए अनंतिम मेरिट सूची जारी की गई।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि विभिन्न जनपदों एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त अनुरोधों के दृष्टिगत, विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उन परियोजनाओं के अंतर्गत, जहां अनंतिम मेरिट सूची जारी हो चुकी है, उनके विरुद्ध *अपील दर्ज करने की अंतिम तिथि जनहित में बढ़ाकर 27 मई, 2025 सांय 5:00 बजे तक निर्धारित कर दी गयी है।*

जहां अब तक अनंतिम मेरिट सूची जारी नहीं की गई है, उन परियोजनाओं के अंतर्गत सूची जारी होने के पश्चात एक सप्ताह की अपील अवधि प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त *अभ्यर्थी नियुक्ति पोर्टल www.wecduk.in पर अपनी लॉगिन आई.डी. के माध्यम से अपील दर्ज कर सकते हैं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *