हालिया वर्षा से विभिन्न विभागों को साढ़े 52 करोड़ रुपए लगभग की संपत्ति का हुआ नुकसान।
लगातार चार दिनों तक हुई भारी वर्षा में सर्वाधिक टनकपुर- बनबसा क्षेत्र में की गई रिकॉर्ड।
चंपावत। लगातार चार दिनों तक हुई वर्षा से राजकीय एवं निजी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक विभिन्न विभाग क्षति का मूल्यांकन करने में जुटे हुए हैं। लेकिन कुछ विभागों की रिपोर्ट ही सामने आई है। जल संस्थान की 10 योजनाओं के इनटेक गधेरे के तेज प्रवाह के साथ ही बह गए हैं। हालांकि सात योजनाओं को जुगाड़ लगाकर चालू कर दिया गया है। विभाग के एई पवन बिष्ट के अनुसार 3.25 करोड रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लोनिवी लोहाघाट डिवीजन में 800 किलोमीटर लंबी सड़कों में 9 करोड रुपए की क्षति अनुमानित की गई है। अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल के अनुसार हालांकि सड़कों को यातायात योग्य बना दिया गया है तथा नुकसान की डिटेल एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
सिंचाई खंड लोहाघाट की 77 योजनाओं में 4 करोड़ 80 लाख 13 हजार रुपए मूल्य की क्षति पहुंची है। इसी प्रकार पीएमजीएसवाई के चंपावत खंड में 415 किलोमीटर लंबी सड़कों में कई सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। विभाग द्वारा 13 करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है। पीएमजीएसवाई लोहाघाट डिविजन में 203 किलोमीटर लंबी सड़कों को 7.50 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल के अनुसार सड़कों को युद्ध स्तर पर यातायात के लिए खोलने का प्रयास जारी है। लोक निर्माण विभाग के चंपावत खंड में 34 सड़कों को 5 करोड़ 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अधिशासी अभियंता एमसी पलडिया के अनुसार सभी सड़कों को यातायात योग्य बनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग की 245 किलोमीटर लंबी सड़कों को लगभग 7 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। स्वाला डेंजर जोन को छोड़कर सड़कों में यातायात जारी है। ईई दीपक जोशी के अनुसार क्षति का डिटेल डीटेल एस्टीमेट बनाया जा रहा है। जल निगम के चंपावत निर्माण शाखा में 45 योजनाएं क्षति ग्रस्त हुई है। जिसमें 2 करोड़ 20 लाख 70 हजार रुपए का नुकसान अनुमानित किया गया है। अधिशासी अभियंता बीके पाल के अनुसार कई योजनाओं को चालू करने का प्रयास किया गया है। टनकपुर- जोलजीबी सड़क में अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। गुज़रे दिनों टनकपुर व बनवासा क्षेत्र में बरसात ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। 30 अगस्त से 2 सितंबर की रात तक जहां टनकपुर में 602 एमएम वर्षा रिकॉड की गई वही बनबसा में 533 एमएम वर्षा हुई। वहीं चंपावत क्षेत्र 194, लोहाघाट में 87.50 एवं पाटी में 73 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
फोटो_पंचेश्वर घाटी में ऐसे क्षति ग्रस्त हुई सड़को का एक नजारा।

