श्री राम मूर्ति संस्थान, बरेली का मिल रहा विशेष योगदान, नई डॉक्टर टीम ने संभाला मोर्चा
सीमांत सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित अस्थायी अस्पताल में चौथे दिन नई चिकित्सा टीम ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। श्री राम मूर्ति संस्थान, बरेली से आई दूसरी टीम, जिसमें डॉ. शुभम प्रताप, डॉ. वेदांत अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार और फार्मेसी असिस्टेंट राकेश शामिल हैं, अगले तीन दिनों तक मरीजों को उपचार प्रदान करेंगे। इससे पहले की टीम के डॉ. मोक्ष सेठी, डॉ. हिमांशु बरनवाल और डॉ. दिव्यांशु सिंह को संयोजक दीपक रजवार और सुभाष थपलियाल जी ने धन्यवाद दिया।
अस्पताल में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉ. नेहा ने भी स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया है और पूरे समय कैंप में उपलब्ध रहेंगी। उनके अलावा अभिनव, ललित, विक्रम, दिनेश, पलक, सुशील, वंश, चंदन, संकेत, आशीष, पंकज सहित कई स्वयंसेवक लगातार मरीजों की सहायता कर रहे हैं।
श्री राम मूर्ति संस्थान, बरेली का इस कैंप में विशेष योगदान मिल रहा है। डॉक्टरों के अलावा फार्मेसिस्ट जैसी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं। मरीजों की सुविधा के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और ग्लूकोज की व्यवस्था की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को तुरंत राहत मिल रही है।
कैंप में रखी गई सुझाव पेटिका में कई श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और बनबसा में स्थायी अस्पताल खोलने जैसी मांगें सामने आ रही हैं। सीमांत सेवा फाउंडेशन की इस पहल से नवरात्रि मेले में आए श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल रही है और अब तक हजारों मरीजों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है।

