आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 दिन मंगलवार स्थान नागर पालिका टनकपुर मै सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के दिशा निर्देशानुसार साक्षरता और विधिक जागरूकता का शिविर लगाया
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्म दिवस पर नगरपालिका मै बहुद्देशिय शिविर लगाया गया जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के द्वारा भी एक विधिक स्टाल गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि cdo चम्पावत डॉक्टर g s खाती जी, विशिष्ट अतिथि श्री राजपाल चौहान अधिकारी cm camp ofise, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री दीपक राजवार जी रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमेन श्री विपिन वर्मा जी और संचालन हरीश भट्ट जी द्वारा किया गया
शिविर मै आने वाले लोगों का जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परिवार रजिस्टर की नक़ल, हाउस टेक्स, एवम अन्य कार्य निबटाये गए
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की plv की टीम ने plv बिजेंद्र अग्रवाल के संचालन मे ं लोगों को अनाथ बच्चों को साथी प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाले लाभ, उनके आधार, पेंशन, नई रोशनी अभियान के तहत दिब्यांग लोगो को मिलने वाले आर्थिक लाभ, दिब्यांग उपकरण, महिला को उनके अधिकार, मजदूर को उनको मिलने वाली सुविधा, आर्थिक लाभ, साइबर अपराध, जेनरिक दवाई की उपयोगिता, बाल विवाह, बाल श्रम चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,नालसा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी प्रदान की
नगरपालिका अध्यक्ष श्री विपिन वर्मा और cdo चम्पावत डॉक्टर g s खाती जी और मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री दीपक राजवार जी और प्रेस मिडिया द्वारा जिला विधिकसेवा प्राधिकरण चम्पावत द्वारा शिविर में लगाए स्टाल का संयुक्त निरिक्षण किया और विधिक plv द्वारा किये जाने वाले जागरूकता शिविर की प्रशंशा करते हुए समस्त plv का उत्साह वर्धन किया
चैयरमेन नगरपालिका द्वारा plv बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, हरीश गौड़ और plv सोनी जँहा का शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपार, धारिणी, सहित अनेक सामाजिक संस्था और महिला समूह द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के plv की टीम ने अपने विधिक के स्टाल पर आये cdo डॉक्टर g s खाती जी और चैयरमेन श्री विपिन वर्मा जी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री दीपक रजवार जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम मे प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजै तक स्टाल लगाया गया
शिविर को सफल बनाने मे plv अर्जुन सिंह, बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, हरीश गौड़, प्रकाश आर्य,किरन जोशी, सोनी सिंह, रीता कनोजिया, दीपा देवी, अर्चना लोहनी, सोनी जँहा, ऋतू महर प्रियंका पचोली, हरिप्रिया जोशी, पूजा, समशाद,कुल 16 plv उपस्थित रहे
प्रोबोनो plv में प्रीति, एलिश, मुन्नी जोशी, सुनीता टम्टा, आशीष, स्वाति,प्रमिला गौड़, कशिश गौड़ कुल 8 प्रो बोनो उपस्थित रहे
लाभार्थी संख्या =475

