रेलवे के द्वारा पांच दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारियों ने दो दिन के लिये बाजार बंद किया।

रेलवे के द्वारा पांच दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारियों ने दो दिन के लिये बाजार बंद किया।
बनबसा- रेलवे की भूमि पर बनी पांच दुकानों की रेलवे के द्वारा निलामी प्रतिक्रिय की जानकारी मिलने पर व्यापारियों में आक्रोश व्यक्त हो गया हैं।व्यापार मंडल के द्वारा रेलवे की निलामी के विरोध मैं जोरदार नारेबाजी की गई,तथा दो दिन के लिये बाजार बंद कर दिया गया है।
सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी ने बताया कि रेलवे कि भूमि मे बनी पांच दुकानों के किराये कि बढ़ोतरी के लिए 10 मई को पीलीभीत मे निलामी प्रतिक्रिया को रुकवाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम बीना सिन्हा से मिलने बरेली गया था,वह अधिकारियों से कहा गया है रेलवे के मानक के अनुसार व्यापारी बढ़े किराए को देने में राजी है, लेकिन अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के द्वारा लिए गए निर्णय को रोकने से मना कर दिया गया।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया की दो दुकाने मेरी तथा तीन पडोस कि दुकानों की रेलवे के द्वारा किराए बढ़ाये जाने को लेकर पीलीभीत में दस जून को नीलामी है,नीलामी की सूचना यूपी के अखबारों में निकली थी,तथा रेलवे के द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी।
व्यपार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी ने कहा की रेलवे के द्वारा दुकानों की नीलामी की जा रही है, जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है,यह लोग तीस चालीस साल से इन दुकानों में रहकर व्यापार कर रहे है, इसके विरोध में दो दिन के लिए बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है।
महामंत्री अभिषेक गोयल रेलवे से नीलामी रोकने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *