*निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सबसे बड़ी जिम्मेदारी” – जिलाधिकारी

चंपावत 11 जुलाई 2025,

*निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सबसे बड़ी जिम्मेदारी” – जिलाधिकारी*

*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025: पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न*

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को गौरलचौड़ मैदान, चंपावत स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया, आचार संहिता, मतगणना और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री मनीष कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही अथवा गलती क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी कार्मिकों से प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से समझने और पालन करने को कहा।

जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की, विशेष रूप से वर्षा ऋतु में सावधानियों, मतपेटियों की सुरक्षा और सामग्री प्रबंधन पर भी जोर दिया। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के दौरान मतपेटियों से संबंधित अभ्यास का स्वयं निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक व्यवहारिक दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री जीवन कॉलोनी, श्री एम.पी. जोशी व श्री पी.एस. उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतपत्रों की पहचान और मतगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न रंगों के मतपत्र प्रयोग किए जाएंगे “ग्राम पंचायत सदस्य – सफेद”, “प्रधान – हरा”,”क्षेत्र पंचायत सदस्य – नीला”,”जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी”।

प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस की कार्य योजना, बैलेट बॉक्स संचालन, मतदान केंद्र की व्यवस्था, आकस्मिक परिस्थितियों में कार्रवाई और मतगणना प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी शंकाओं का समाधान किया और अधिकारियों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *