*नववर्ष पर पूर्णागिरि में भारी भीड़ को लेकर परिवहन विभाग अलर्ट* *पूर्णागिरि मेला: टैक्सी चालकों को अनुशासन व सुरक्षा के कड़े निर्देश*

चम्पावत 30 दिसम्बर 2025,

*नववर्ष पर पूर्णागिरि में भारी भीड़ को लेकर परिवहन विभाग अलर्ट*

*पूर्णागिरि मेला: टैक्सी चालकों को अनुशासन व सुरक्षा के कड़े निर्देश*

आगामी 31 दिसंबर (थर्टी-फर्स्ट) एवं नववर्ष के अवसर पर पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

इसी क्रम में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज बगोरिया ने भैरव मंदिर परिसर में टैक्सी चालकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एआरटीओ श्री बगोरिया ने बताया कि मेले की अवधि के दौरान नशे में वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने टैक्सी चालकों को श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करने, निर्धारित किराया सूची का पालन करने तथा किसी भी स्थिति में अतिरिक्त शुल्क न वसूलने के निर्देश दिए।

एआरटीओ ने रात्रिकालीन यात्रा एवं कोहरे की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर एवं सुरक्षा संकेतक सही ढंग से लगाए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि “पूर्णागिरि मेला हम सभी का है। यदि श्रद्धालु यहाँ से सुरक्षित एवं संतुष्ट होकर लौटते हैं, तो यह क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संदेश होगा। इसमें टैक्सी चालकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने टैक्सी चालकों से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, नियमों का पालन करने तथा विभागीय प्रयासों में सहयोग करने की अपील की।

परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मेले की संपूर्ण अवधि में निरंतर वाहन चेकिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

इस दौरान श्री आनंद सिंह बिष्ट (परिवहन उप निरीक्षक), श्री राजेंद्र प्रसाद (परिवहन सहायक निरीक्षक) एवं सोनिया नेगी (परिवहन आरक्षी) सहित सम्बन्धित टैक्सी संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *