चम्पावत 02 मई 2025, सूवि।
*टनकपुर की मां पूर्णागिरि धाम में तीसरी आंख से होगी मेला क्षेत्र में निगरानी…. शुक्रवार को भैरव मंदिर में हुआ ट्रायल*
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम के मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका प्रथम ट्रायल आज शुक्रवार को भैरव मंदिर में स्थित अस्थाई चौकी के समीप किया गया है। उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम में भीड़भाड़ एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिसके लिए कंट्रोल रूम की भी तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को कैमरे का प्रथम ट्रायल भैरव मंदिर में लिया गया है। जल्द मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए यह सीसीटीवी कैमरे खास मददगार साबित होंगे, साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीसरी आंख के रूप में मददगार होंगे।
इस दौरान आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अमित बूरा उप निरीक्षक कैलाश जोशी, राकेश कठायत, देवनाथ गोस्वामी, ठुलीगाड़ भैरव मंदिर चोकी इंचार्ज सहित आदि लोग मौजूद थे


