भारत जागृति मंच के द्वारा पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
बनबसा : भारत जागृति मंच के बैनर तले गुदमी गढीकोठ में
क्षेत्र के युवा मातृशक्ति सैनिक वरिष्ठ जनों ने एकत्रित होकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर आशीष वाजपेयी ने कहा कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा धर्म की पहचान करके हिन्दू पर्यटकों की हत्या की गई है। देश में जन आक्रोश है और देश का पूरा बिपक्ष मौन है। कट्टरपंथी मानसिकता के समर्थन में जिस तरह सेकुलरिज्म और जाति स्वार्थ वाद से पोषित लोग वक्तव्य दे रहे वह दुर्भाग्यपूर्ण है लगभग दस राज्यों से हिंदू अल्पसंख्यक एक और बंगाल में दूसरी कश्मीर में हिंदुओं के साथ जिस तरह बर्बरता हो रही है आखिर हिंदू कब तक चुप बैठेगा देवभूमि उत्तराखंड का प्रत्येक राष्ट्रवादी नागरिक आज संकल्प लेकर जाए की बलिदानी हिंदुओं की श्रद्धांजलि सभा में किसी भी जेहादी कट्टरपंथियों के मंसूबों को कुचलना के लिए तैयार रहे क्योंकि जिस तरह से देवभूमि उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदल रही है। इस दौरान नवल किशोर चंदकैप्टन त्रिलोक सिंह हुकुम सिंह ललित सिंह कल्याण चंद भारत चंद लक्ष्मी देवी भूपेंद सिह मौजूद थे

