टनकपुर पावर स्टेशन में दो दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन।
बनबसा : टनकपुर पावर स्टेशन में दो दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं का मंगलवार को समापन हो गया है। एनएचपीसी की कारपोरेट संचार विभाग, निगम मुख्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में टनकपुर पावर स्टेशन में दो दिवसीय अन्तः क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, चेस एवं ब्रिज का आयोजन किया गया। पावर स्टेशन प्रमुख प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ कर्मचारियों के बीच टीम भावना और आपसी समझ व सहन को बढ़ावा देती हैं। तथा हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है।
महाप्रबंधक विद्युत जावेद अंसारी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दी।


