चंपावत 04 जून 2025,
*सारा अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए GEO टैगिंग व भगीरथ ऐप में अपलोड के निर्देश*
जनपद में जल संरक्षण, सिंचाई एवं पेयजल संबंधी कार्यों की समग्र समीक्षा हेतु जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ‘स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवेनेशन अथॉरिटी (सारा)’ के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद की समस्त जल स्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल संबंधित साइट्स को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए तथा उनकी GEO टैगिंग करते हुए भगीरथ ऐप में अपलोड किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि केवल नदी स्रोतों तक ही सीमित न रहकर non-river sources जैसे चाल-खाल, जल स्त्रोतों आदि को भी चिन्हित किया जाए ताकि ग्राम स्तर तक जल संरक्षण के प्रयासों को गति दी जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर से भी जल स्रोतों की पहचान कर, उनके उपचार हेतु योजनाएं तैयार की जाएँ और उन्हें व्यवहार में लाया जाए। इससे समुदाय आधारित जल प्रबंधन को बल मिलेगा और जल संरक्षण जन-आंदोलन का रूप ले सकेगा।
बैठक के दौरान सारा अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग चंपावत द्वारा तैयार की गई कालसन-भोलेश्वर योजना की डीपीआर पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने इस परियोजना में वन विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उसे एकीकृत करने का सुझाव दिया, जिससे योजना का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी हो सके।
बैठक में उपस्थित सभी विभागों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वे “टीम स्पिरिट” के साथ कार्य करें और जल संरक्षण के साझा लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी एस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी श्री धनपत कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती नेहा चौधरी, ईई जल संस्थान श्री बिलाल यूनुस , ईई पेयजल निगम श्री वीके पाल, ईई सिंचाई, ईई लघु सिंचाई सहित नौला फाउंडेशन के स्टेट कॉर्डिनेटर श्री गिरधर बिष्ट व अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।