*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत के 160 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा व्यापक सुधारीकरण* *₹640 लाख की लागत से महिला एवं बाल विकास सेवाओं को मिलेगी नई गति*

चम्पावत 20 दिसंबर, 2025

*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत के 160 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा व्यापक सुधारीकरण*

*₹640 लाख की लागत से महिला एवं बाल विकास सेवाओं को मिलेगी नई गति*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी, संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार प्रदेशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास से जुड़े बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर प्रभावी निर्णय ले रही है। माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।

इसी क्रम में जनपद चम्पावत के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में संचालित 160 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं व्यापक सुधारीकरण हेतु कुल ₹640.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत ₹168.00 लाख की सहायता केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जबकि शेष धनराशि राज्यांश के रूप में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र एक सुरक्षित, सुदृढ़ एवं सुविधायुक्त केंद्र के रूप में विकसित हो, जहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण, स्वच्छ वातावरण, प्रारंभिक शिक्षा एवं महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जा सके। यह पहल शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों में आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण एवं सुधारीकरण हेतु स्वीकृतियाँ प्रदान की गई हैं। इसके अंतर्गत विकासखंड चम्पावत में 50, लोहाघाट में 29, बाराकोट में 21 तथा पाटी में 60 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण एवं सुधारीकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधारीकरण से जनपद में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों को नई दिशा एवं गति मिलेगी। बेहतर भवन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने से लाभार्थियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ प्राप्त होगा, जिससे विशेष रूप से ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाएगा, ताकि निर्धारित समयावधि में आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्णतः क्रियाशील किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *