चम्पावत 31 दिसम्बर, 2025
*माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में ₹8.70 करोड़ की विधायक निधि से चंपावत में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति*
*खेल मैदान, सड़कों, मंदिरों से लेकर सुरक्षा दीवार व घेरबाड़ तक—चंपावत विधानसभा क्षेत्र की 113 ग्राम सभाओं से 27 नगर वार्डों तक व्यापक विकास कार्य*
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जनपद चंपावत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
क्षेत्रीय विधायक होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में यह सतत रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के प्रत्येक क्षेत्र, प्रत्येक वर्ग तथा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य के साथ जनपद में विकास कार्यों का नियोजित, प्रभावी एवं पूर्णतः पारदर्शी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत विधायक निधि के माध्यम से जनपद चंपावत विधानसभा क्षेत्र की 113 ग्राम सभाओं तथा नगर क्षेत्र के 27 वार्डों में कुल ₹8 करोड़ 70 लाख की धनराशि से बहुआयामी विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं पर्यावरणीय आवश्यकताओं को भी मजबूती प्रदान करना है।
स्वीकृत विकास कार्यों में सार्वजनिक मेला स्थलों के विकास के 77 कार्य, सीसी मार्ग निर्माण के 81 कार्य, संपर्क मार्ग निर्माण के 39 कार्य तथा मार्ग सुधारीकरण के 17 कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन कार्यों से ग्रामीण संपर्क, आवागमन की सुविधा तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
इसके अतिरिक्त इंटरलॉक टाइल्स के 2 कार्य, हल्के मोटर वाहन मार्ग के 2 कार्य एवं मार्गों में आईबीएम भरान के 2 कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं, जिससे सड़कों की गुणवत्ता एवं यातायात सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार होगा।
जनस्वास्थ्य एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए पेयजल स्रोत निर्माण का 1 कार्य, शौचालय निर्माण के 3 कार्य, वाटर कूलर स्थापना का 1 कार्य तथा ह्यूम पाइप के 3 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
सामाजिक एवं सामुदायिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जन मिलन केंद्र के 8, सामुदायिक भवन का 1, कक्ष निर्माण का 1, फर्नीचर के 2 तथा अन्य निर्माण के 4 कार्य सम्मिलित किए गए हैं।
धार्मिक, सांस्कृतिक एवं परंपरागत स्थलों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में मंदिर सौंदर्यीकरण के 44 कार्य, होली प्रांगण निर्माण के 4, रामलीला मंच निर्माण के 2, प्रवेश द्वार निर्माण के 6 तथा मुक्तिधाम निर्माण के 2 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
पर्यावरण संरक्षण एवं सार्वजनिक उपयोग की दृष्टि से पार्क निर्माण के 22, टीन शेड निर्माण के 36, साइकिल स्टैंड का 1 तथा सौर ऊर्जा प्लांट का 1 कार्य भी स्वीकृत किया गया है।
महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा के क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के 2 निर्माण एवं 1 स्मार्ट क्लास की स्थापना से शैक्षिक सुविधाओं में गुणात्मक सुधार होगा।
युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने हेतु खेल मैदानों के 2 निर्माण किए जा रहे हैं।
वहीं सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा दीवार निर्माण के 17, सुरक्षा घेरवाड़ के 2, पुलिया निर्माण के 4, चारदीवारी निर्माण का 1 तथा लघु मरम्मत का 1 कार्य भी स्वीकृत किया गया है।
उपरोक्त सभी विकास कार्यों हेतु विधायक निधि की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में नोडल अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, श्री केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ऐसे विधायक हैं जिन्होंने अपनी शत-प्रतिशत विधायक निधि जनहित एवं विकास कार्यों के लिए समर्पित की है। इसके परिणामस्वरूप जनपद चंपावत में विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिली है तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आधारभूत एवं आधुनिक सुविधाओं का निरंतर विस्तार हुआ है। पूर्व वर्षों में भी विधायक निधि के माध्यम से जनपद के सभी गाँवों एवं नगर क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं। आदर्श चंपावत के संकल्प को साकार करने की दिशा में ये सभी विकास कार्य निरंतर जारी हैं और आने वाले समय में भी यह प्रक्रिया सतत रूप से आगे बढ़ती रहेगी। आंग्ल नववर्ष 2026 के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विकास की इस व्यापक सौगात के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी प्रदेश एवं जनपदवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए यह संकल्प दोहराया कि विकास कार्यों की गति इसी प्रकार निरंतर बनी रहेगी तथा जो कार्य किसी कारणवश शेष रह गए हैं, उन्हें अन्य योजनाओं एवं माध्यमों से शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।

