चंपावत 01 मई 2025, सूवि।
*समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित*
जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं विभागों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
सम्मानित अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टनकपुर भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, दीपक वर्मा (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, गोसनी), विवेक राणा (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पाटी), मोहित बोहरा (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पाटन पाटनी), विवेक वर्मा (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, मनिहारगूंठ), रोहित कुमार (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, धूरा) एवं पूनम जोशी (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, नदेड़ा) शामिल रहे।
*30 अप्रैल तक जिले में कुल 4526 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3823 पंजीकरण स्वीकृत हो चुके हैं।*
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों की सराहना करते हुए आम जनता को इस महत्त्वपूर्ण अभियान में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की।
*श्री पांडे ने कहा कि यूसीसी में पंजीकरण समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देगा तथा नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेगा।*
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

