उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया जोर*

चंपावत 13 अक्टूबर 2025,

*उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया जोर*

उत्तराखण्ड शासन के सचिव, पर्यटन विभाग, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, सोमवार को अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत चंपावत पहुँचे। उन्होंने जनपद को पर्यटन की दृष्टि से आदर्श गंतव्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।

सचिव श्री गर्ब्याल ने अपने निरीक्षण दौरे की शुरुआत जनपद के स्प्रिचुअल ज़ोन हेतु प्रस्तावित स्थल से की। इसके बाद वे लोहाघाट पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कोलीढेक झील और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं वाले बाणासुर किले के पैराग्लाइडिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।

बाणासुर क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ज़ोन के विकास की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने इसे प्रमुख पैराग्लाइडिंग हब बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि चंपावत में प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक महत्व का अद्भुत संगम है, जिसका समुचित उपयोग कर इसे पर्यटन मानचित्र पर शीर्ष पर लाया जा सकता है।

इसके पश्चात, सचिव ने जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के साथ गोलज्यू कॉरिडोर का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। यह कॉरिडोर चंपावत के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देगा। श्री गर्ब्याल ने कॉरिडोर के डिज़ाइन, निर्माण की प्रगति और समयबद्ध गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार चंपावत को पर्यटन के दृष्टि से आदर्श जनपद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्प्रिचुअल, साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और जनपद की आर्थिकी मजबूत होगी।

साथ ही, सचिव श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में पर्यटन और खेल सुविधाओं के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने बालेश्वर मंदिर के संवर्धन और बेहतर प्रबंधन के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रसाद वितरण की व्यवस्था में सुधार हेतु एक ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। उन्हीने गौरलचौड़ मैदान के पीछे खाली भूमि का उपयोग कर ओपन एयर थिएटर स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही, खेल के स्तर को ऊँचा उठाने और युवाओं को बेहतर सुविधा देने के लिए खेल मैदान में क्रिकेट पिच की मरम्मत और सुधार करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, तहसीलदार जगदीश नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एम. सी. पलड़िया, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *