टनकपुर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ।
बनबसा : केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टनकपुर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ टनकपुर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। महाप्रबंधक आर्य ने कहा कि सतर्कता केवल किसी एक विभाग की जिम्मेदारी न होकर संपूर्ण संगठन की कार्यसंस्कृति का मूल तत्व है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नैतिकता ये चार स्तंभ किसी भी सुदृढ़ संस्था की आधारशिला हैं। जब इन मूल्यों का अनुपालन केवल भाषणों में नहीं, बल्कि दैनिक कार्य-व्यवहार में दिखाई देने लगता है तभी वास्तविक परिवर्तन सम्भव होता है। इस अवसर पर महाप्रबंधक विद्युत जावेद अंसारी, परियोजना सतर्कता अधिकारी शिवकुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



