बनबसा : टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ सभापन हुआ l 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जारी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन मौके पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने किया l इस मौके उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से सतर्क और जागरूक होकर कार्य करने के अपील की l उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से भ्रष्टाचार को अपने जीवन से दूर करने का आवाहन किया l सतर्कता जागरूकता सप्ताह के मौके पर पावर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई l निबंध प्रतियोगिता में दीपक टमटा प्रथम, अंजू नागवंशी द्वितीय भगवती मिराल तीसरे स्थान पर रही l वाद विवाद प्रतियोगिता में विश्व प्रताप सिंह प्रथम, राहुल नागेश द्वितीय और नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे l कविता पाठ प्रतियोगिता में मानसी रावत प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय और सौरभ नामदेव तृतीय स्थान पर रहे l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजय कुमार प्रथम, पलक पांडे द्वितीय और लाखन सिंह तृतीय स्थान पर रहे l केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक छात्रों के लिए आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में अमृता रावत प्रथम, अन्य कुमार लकी दूसरे और बृजेश पांडे तृतीय स्थान पर रहे l कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता में हया फातिमा प्रथम, सूर्यांश सिंह द्वितीय और अरनव उपाध्याय तीर्थ स्थान पर रहे l कर्मचारी महिलाओं के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में अंजू नागवंशी प्रथम, अमित राजपूत द्वितीय और श्वेता टम्टा तीर्थ स्थान पर रही l अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अपूर्व सिंह प्रथम, शिवि शर्मा और अतुल्या तृतीय स्थान पर रही l सभी विजय प्रतिभागियों को पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया l निर्णायक मंडल में नागेंद्र चतुर्वेदी, श्वेता सिंह और अरविंद हनुमान रहे l इस मौके पर टनकपुर पावर पावर स्टेशन की प्रथम महिला रीना आर्य, महा प्रबंधक जावेद अंसारी, सीआईएसएफ की असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार, केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी के प्राचार्य राजेश वत्स समेत पावर स्टेशन की तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l

बनबसा : टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ सभापन हुआ l
27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जारी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन मौके पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने किया l इस मौके उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से सतर्क और जागरूक होकर कार्य करने के अपील की l उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से भ्रष्टाचार को अपने जीवन से दूर करने का आवाहन किया l सतर्कता जागरूकता सप्ताह के मौके पर पावर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई l निबंध प्रतियोगिता में दीपक टमटा प्रथम, अंजू नागवंशी द्वितीय भगवती मिराल तीसरे स्थान पर रही l वाद विवाद प्रतियोगिता में विश्व प्रताप सिंह प्रथम, राहुल नागेश द्वितीय और नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे l कविता पाठ प्रतियोगिता में मानसी रावत प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय और सौरभ नामदेव तृतीय स्थान पर रहे l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजय कुमार प्रथम, पलक पांडे द्वितीय और लाखन सिंह तृतीय स्थान पर रहे l केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक छात्रों के लिए आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में अमृता रावत प्रथम, अन्य कुमार लकी दूसरे और बृजेश पांडे तृतीय स्थान पर रहे l कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता में हया फातिमा प्रथम, सूर्यांश सिंह द्वितीय और अरनव उपाध्याय तीर्थ स्थान पर रहे l कर्मचारी महिलाओं के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में अंजू नागवंशी प्रथम, अमित राजपूत द्वितीय और श्वेता टम्टा तीर्थ स्थान पर रही l अधिकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अपूर्व सिंह प्रथम, शिवि शर्मा और अतुल्या तृतीय स्थान पर रही l सभी विजय प्रतिभागियों को पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया l निर्णायक मंडल में नागेंद्र चतुर्वेदी, श्वेता सिंह और अरविंद हनुमान रहे l इस मौके पर टनकपुर पावर पावर स्टेशन की प्रथम महिला रीना आर्य, महा प्रबंधक जावेद अंसारी, सीआईएसएफ की असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार, केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी के प्राचार्य राजेश वत्स समेत पावर स्टेशन की तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *