चम्पावत 19 अगस्त 2025,
*तहसील दिवस मंच में ग्रामीणों ने रखी समस्याएँ, अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश*
*ग्रामीणों की समस्याओं पर प्रशासन की सीधी सुनवाई, अधिकारियों को मौके पर आदेश*
जनपद चंपावत में प्रशासन की सीधी पहुँच सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का मौके पर समाधान निकालने के उद्देश्य से तहसील दिवस मंच का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा ने की।
इस दौरान कुल 19 शिकायत पत्रों पर सुनवाई की गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मंच में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएँ और मांगें प्रस्तुत कीं। विजय नाथ सिंह ने मुदरीकल में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की, जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उक्त स्थल जनसंख्या मानकों के अनुरूप ना होने के कारण नया आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृति नहीं हो सकता, लेकिन क्षेत्र के सभी लाभार्थियों को आंगनबाड़ी की सभी सुविधाएँ नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ग्राम प्रधान अनिल सिंह ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान को ongoing योजनाओं में सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।
महेंद्र सिंह द्वारा नाली बनाए जाने की समस्या पर लोक निर्माण विभाग चम्पावत को तत्काल सड़क किनारे सभी नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए गए।
मनोज कुमार ने विद्यालयों में शिक्षा सुविधाओं की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल संबंधित विद्यालय में भेजकर सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
ग्राम पंतोला के हीरा सिंह ने मछली तालाब के क्षतिग्रस्त होने और उसके पुनर्निर्माण की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी में मत्स्य विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए।
विजय नाथ सिंह ने गैस गोदाम खोले जाने, उप तहसील मंच में नेट कनेक्टिविटी की समस्या की।
प्रहलाद सिंह उनियाल ने पेयजल की समस्या पर जल निगम को त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए।
विनोद सिंह ने तल्लादेश तमली क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, कैलाश सिंह ने सोराई में बीएसएनएल नेटवर्क लगवाने, शंकर सिंह कैलाश सिंह, सोराई में एएनएम केंद्र खोले जाने तथा उसी क्षेत्र में पीएमजीएसवाई सड़क जोड़े जाने की आवश्यकता बताई। कैलाश सिंह बोहरा ने संपर्क मार्ग निर्माण, प्रहलाद सिंह उरियाल ने मोटर मार्ग बनाने, रुपेश जोशी ने दुबड़जेनल से रेशंग तक पीएमजीएसवाई सड़क में पैचवर्क व डामरीकरण न होने पर शिकायत दर्ज कराई।
बैठक में अधिकारियों ने सभी शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है और हर विभाग को सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी न रहे।
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी अलकेश नौडियाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, खंड विकास अधिकारी चंपावत अशोक अधिकारी सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

