कठनौली के युवा रोहित महर—मत्स्य पालन से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल*

चम्पावत 25 नवंबर, 2025

*कठनौली के युवा रोहित महर—मत्स्य पालन से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाएँ अब पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं। अब योजनाएँ केवल कागज़ों तक सीमित न रहकर पात्र लाभार्थियों तक पहुँच रही हैं और परिणामस्वरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो रही है।

इसका उदाहरण हैं जनपद चम्पावत के ग्राम कठनौली के युवा श्री रोहित सिंह महर, जिन्होंने वर्ष 2022 में मत्स्य पालन विभाग की योजना का लाभ लेकर अपनी आजीविका का नया मार्ग चुना।

विभाग द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी के अंतर्गत क्लस्टर तालाब निर्माण की सहायता मिलने से उन्हें मत्स्य उत्पादन बढ़ाने का अवसर मिला। बेहतर तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और बाज़ार से जुड़ाव ने उनके प्रयासों को और मजबूती दी।

आज रोहित महर प्रतिमाह ₹25,000 से ₹30,000 तक की स्थायी आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन चुके हैं। परिवार के आर्थिक स्तर में सुधार के साथ-साथ वे स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *