5 मई 2025 को सीमांत पब्लिक स्कूल, बनबसा का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बनबसा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। समारोह की शुरुआत विधिवत हवन कार्यक्रम से हुई, जिसमें क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों ने सहभागिता कर विद्यालय की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीमांत सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित यह विद्यालय प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक की कक्षाओं के लिए प्रारंभ किया गया है। यहां स्मार्ट टच पैनल, एसी युक्त कक्षाएं, सीसीटीवी सुरक्षा, बस सुविधा जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। शिक्षण कार्य का नेतृत्व प्रधानाचार्या देवकी शर्मा कर रही हैं और उनके साथ अध्यापिका अर्चना गोयल व मानसी चंद बच्चों को अत्याधुनिक तरीकों से खेल खेल में शिक्षित कर रही हैं। बच्चों की देखभाल और सहयोग के लिए कमला दीदी और उर्मिला दीदी का भी विद्यालय में योगदान मिलेगा।

उद्घाटन समारोह में बनबसा के प्रमुख नागरिकों में मनोज मित्तल, कपिल भार्गव, चंद्रशेखर भट्ट, रवि पांडेय, ललित वर्मा, लक्की गोयल, विशाल चंद, हेम जोशी, ललित कुंवर और अभिनव चंद की गरिमामयी उपस्थिति रही। सीमांत सेवा फाउंडेशन के सक्रिय स्वयंसेवकों – विक्रम, अर्पित, पीयूष, आयुष, जतिन, पंकज, मनोज आदि की महत्वपूर्ण भूमिका कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में देखने को मिली।

राजनीतिक क्षेत्र से भी उत्साहजनक सहभागिता रही। हेमा जोशी, कमलेश भट्ट, विमला सजवान, संदीप पाठक, मोनू ठाकुर, जतिन देउपा, रुचि धस्माना, केसर सिंह खोलिया, भूपेंद्र बोरा जैसे जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

सभी उपस्थित अतिथियों ने सीमांत पब्लिक स्कूल को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण और सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन न केवल एक नए शैक्षिक संस्थान की शुरुआत है, बल्कि बनबसा के लिए एक नई उम्मीद और भविष्य का संकेत भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *