चम्पावत, 05 सितम्बर 2025,
*नमक की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी सख़्त, चम्पावत से सभी ब्लॉकों के नमूने प्रयोगशाला भेजे*
*जिलाधिकारी के निर्देश पर चम्पावत के सभी ब्लॉकों से लिए गए नमक के नमूने, परीक्षण हेतु भेजे रुद्रपुर*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के आदेशानुसार जनपद चम्पावत में मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अंतर्गत सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं राशन गोदामों से नमक के नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
जनपद में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की एक समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा जनपद के चारों विकासखण्डों के विभिन्न सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं राशन गोदामों से नमक के नमूने एकत्र किए।
चंपावत ब्लॉक में सस्ता गल्ला विक्रेता श्री मोहन सिंह बोहरा, श्री राजेश जोशी एवं श्री नवीन चंद्र टम्टा सहित सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नमूने लिए गए। बराकोट ब्लॉक से सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नमूने एकत्र किए गए। लोहाघाट ब्लॉक में सस्ता गल्ला विक्रेता श्री हरीश चतुर्वेदी, श्री अनिल कुमार, श्री मदन सिंह बोहरा एवं श्री बसंत राम विश्वकर्मा की दुकानों से नमूने लिए गए, वहीं पाटी ब्लॉक में सस्ता गल्ला विक्रेता श्री गोविंद बल्लभ कर्नाटक, श्री दिनेश सिंह, श्री दिगराज सिंह एवं श्री प्रताप सिंह मनराल की दुकानों से नमूने लिए गए।
*सभी एकत्र किए गए नमूने परीक्षण हेतु सरकारी प्रयोगशाला, रुद्रपुर भेजे गए हैं।*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अंतर्गत पात्र उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे नमक की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
इस के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सुश्री प्रियंका भट्ट, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी सहित पूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


