*जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश: राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्वाला का सुधारीकरण कार्य मार्च 2026 तक हर हाल में हो पूरा*

चंपावत 12 नवंबर 2025,

*जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश: राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्वाला का सुधारीकरण कार्य मार्च 2026 तक हर हाल में हो पूरा*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (एनएच-09) पर स्थित स्वाला में चल रहे सुधारीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आवश्यक बैठक ली। बैठक में मुख्य रूप से स्वाला क्षेत्र में भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की recurring समस्या के स्थायी समाधान पर ज़ोर दिया गया।

बैठक के दौरान, जिलाधिकारी श्री कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए कि स्वाला में चल रहे सड़क सुधारीकरण, चौड़ीकरण और सुरक्षा कार्यों को किसी भी परिस्थिति में मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से हो जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग जनपद के साथ साथ दूसरे जनपद और प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और मानसून से पहले इसका पूरी तरह से दुरुस्त होना जनहित में आवश्यक है। जिलाधिकारी ने गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की चेतावनी भी दी।

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णा नाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी चंपावत श्री अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दीपक जोशी के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *