*कमला ने ग्रामोत्थान योजना से बढ़ाया आत्मनिर्भरता की ओर कदम — डेयरी व्यवसाय से प्रतिमाह 12 से 15 हजार रुपये की आमदनी से सशक्त हुई आर्थिकी

चम्पावत 26 अक्टूबर 2025,

*कमला ने ग्रामोत्थान योजना से बढ़ाया आत्मनिर्भरता की ओर कदम — डेयरी व्यवसाय से प्रतिमाह 12 से 15 हजार रुपये की आमदनी से सशक्त हुई आर्थिकी*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में चल रही योजनाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। लोहाघाट विकासखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित नई बलाई गाँव की कमला देवी इसका सजीव उदाहरण हैं।

कमला देवी ने ग्रामोत्थान योजना के तहत स्थापित स्वयं सहायता समूह की सदस्य के रूप में पशुपालन व्यवसाय की शुरुआत की। योजना से उन्हें आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके अंतर्गत गाय पालन गतिविधि हेतु ₹35,000 की ब्याजमुक्त राशि प्रदान की गई। इस राशि से उन्होंने उन्नत नस्ल की गाय खरीदी, जो प्रतिदिन 10 से 12 लीटर दूध दे रही है।

उत्पादित दूध को कमला देवी द्वारा नजदीकी डेयरियों एवं आसपास के घरों में विक्रय किया जाता है, जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग ₹12,000 से ₹15,000 की आमदनी हो रही है। इससे न केवल उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हुई है, बल्कि परिवार की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आया है।

कमला देवी को ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक प्रशासन से गौशाला निर्माण हेतु भी सहयोग मिला, जिसके माध्यम से उन्होंने व्यवस्थित गौशाला का निर्माण किया है।

कमला देवी बताती हैं कि, “ग्रामोत्थान योजना से मुझे बड़ा लाभ हुआ है। इस योजना ने मुझे आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है और आज मैं अपने परिवार की आर्थिक मजबूती में योगदान दे पा रही हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *