चंपावत 12 जुलाई 2025,
*24 नए पुल-पुलियों से ग्रामीण आवागमन होगा सुगम, छात्रों व आमजन को मिलेगा राहत*
जनपद चंपावत में अब स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजन को नदी-नालों व गधेरों को पार करने में आने वाली समस्याओं से जल्द ही निजात मिलेगी। इस दिशा में जिला प्रशासन ने 24 नए पुलों/पुलियाओं के निर्माण की तैयारी कर ली है। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी (DDO) श्री दिनेश सिंह दिगारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इन पुलों व पुलियाओं का निर्माण मनरेगा एवं अन्य योजनागत मदों से किया जाएगा। निर्माण हेतु ऐसे स्थलों का चयन किया गया है जहाँ वर्षा ऋतु अथवा सामान्य दिनों में भी आवागमन अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है, विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों, वृद्धजनों एवं ग्रामीण जनता के लिए।
प्रस्तावित निर्माण कार्यों के अंतर्गत विकासखंड पाटी में 12, चंपावत में 08, लोहाघाट में 02 तथा बाराकोट में 02 पुल/पुलियाएं शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं से संबंधित प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं, जिससे निर्माण कार्य समयबद्ध प्रारंभ हो सके।
श्री दिगारी ने बताया कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण निर्माण कार्यों की शुरुआत नहीं हो सकी है। जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी, इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इन पुलों व पुलियाओं के निर्माण से न केवल शिक्षार्थियों का स्कूल तक पहुंचना सुगम होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसाधारण के दैनिक आवागमन में भी उल्लेखनीय सुविधा सुनिश्चित होगी। यह पहल सामाजिक विकास के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

